टी20 वर्ल्ड कप 2021 को जीतने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म नें अपना पूरा जोर लगा दिया ताकि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप को जीत सके, जिससे वह अपने ऊपर लगे हुए दाग को मिटा सके।
भारत से पहली बार जीता टी 20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है की आज तक पाकिस्तान ने कभी भी भारत से एक भी टी 20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और शायद यही कारण है की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम नें मैच जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। अभी तक भारत को 12 बार लगातार जीत ही मिली है लेकिन 13वें मैच में विराट कोहली भारतीय इतिहास को बचा पाने में नाकाम रहे। टी 20 के इस वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया को पहली बार हार का सामना करना पड़ा वह भी विराट कोहली की कप्तानी में।
इसके साथ टी20 के इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हारा भारत
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भारत को पहली बार किसी टीम ने 10 विकेट से हराया है।
10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान ने यह रिकॉर्ड पहला रिकॉर्ड बनाया है और ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार संभव हो पाया है।
बाबर और रिजवान की जोड़ी ने बदला इतिहास
बाबर और रिजवान की जोड़ी ने इस मैच को पूरी जिम्मेदारी के साथ खेला जिसका गवाह उनकी जीत है। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 121 रन की तरफ था। इस जोड़ी ने अकेले के दम पर पूरे मैच का रुख अपने तरफ बदल दिया।

यह भी पढ़ें – Tokyo Paralympics 2020: डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने कांस्य पदक जीता
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय का अब तक का इतिहास-
1992- अजहर (जीत)
1996- अजहर (जीत)
1999- अजहर (जीत)
2003- गांगुली (जीत)
2007- धौनी (जीत)
2007- धौनी (जीत)
2011- धौनी (जीत)
2012- धौनी (जीत)
2014- धौनी (जीत)
2015- धौनी (जीत)
2016- धौनी (जीत)
2019- कोहली (जीत)
2021- कोहली (हार)
मैच हारने के बाद भी समर्थको ने टीम का उत्साह बढाया
भारत के इस करारे हार के बाद भी भारतीय समर्थकों ने भारत का जम कर समर्थन किया, कुछ पाक समर्थकों ने इसपर हंगामा भी किया और भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी जम कर बहसबाजी शुरू हो गई है।
खबर स्पेस का यह लेख पढने के लिए आपका सहृदय धन्यवाद