Delhi School Reopening Latest Update: शिक्षा के गिरते हुए स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने दिए हुए एक बयान में बताया कि दिल्ली में जल्दी स्कूलों को खोला जाएगा। 1 सितंबर से स्कूल खोलने के पहले चरण की शुरुआत होगी, पहले चरण में कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक के क्लासेज शुरू किए जाएंगे।
Delhi School Reopening को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लागू
Delhi School Reopening Latest Update: यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों के स्कूल खोलने के फैसले के बाद दिल्ली में भी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान क्लासेज शुरू किए जाएंगे। इन सभी को सावधानीपूर्वक एवं चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। 1 सितंबर से सभी स्कूलों में कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक की क्लासेस शुरू करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को भी क्लासेस जारी करने के अनुमति दी गई है।

(डीडीएम) DDM की बैठक में लिया यह महत्वपूर्ण फैसला
इस महत्वपूर्ण फैसले को (डीडीएम) DDM की बैठक में लिया गया। यहां पर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों को खोलने की सिफारिश सरकार के सामने रखी थी। उन्होंने यह भी संज्ञान दिया कि स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
यहां एक ट्वीट के अनुसार कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के क्लासेज 8 सितंबर से शुरू होंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की “ऑनलाइन पढ़ाई कभी भी ऑफलाइन पढ़ाई का विकल्प नहीं हो सकती, इस बात को सभी शिक्षक, अभिभावक और विशेषज्ञ भी मानते हैं। सरकारी स्कूलों का 98 फ़ीसदी टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ कम से कम एक व्यक्ति ने लगवा चुके हैं स्कूलों में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी चलती रहेंगी एवं इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।”
बीते मंगलवार राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के सबसे कम केस
भारत की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण मंगलवार को एक भी मृत्यु नहीं हुई और वही 45 नए केस दर्ज हुए हैं, अतः इससे यह सिद्ध होता है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम हो गया है, जिससे स्कूलों एवं विद्यालयों को विश्वविद्यालयों को खोला जा सकता है।